सिडनी में PM मोदी,आज भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित,कल PM अल्बनीज से होगी मीटिंग
देश के प्रधानमंत्री अपने तीन देशों के दौरे पर जापान, पापुआ न्यू गिनी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. हालांकि इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी सिडनी पहुंच गए हैं. यहां आज वो भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. वहीं उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, व्यापारिक समुदाय के सदस्यों के साथ भी हुई. इसके अलावा 24 मई यानी कल ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से मुलाकात की है. सिडनी में पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद पॉल श्रोडर ने कहा कि हमारी मुलाकात सबसे प्रभावशाली रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों से भी कम समय में आपकी (भारत) अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन हो गई है।और अगले 25 वर्षों में 32 ट्रिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है. भविष्य में विकास बहुत बड़ा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को विकसित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.