पीएम मोदी ने सूरत डायमंड एक्सचेंज का किया उद्घाटन,कहा-मोदी के गारंटी का यह एक उदाहरण है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया. इसे ‘सूरत डायमंड बोर्स’ के तौर पर भी जाना जाता है. ये इमारत अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है. इससे पहले ये उपलब्धि पेंटागन के नाम थी. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।सूरत डायमंड बोर्स के अलावा पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया है. टर्मिनल भवन अपने सबसे बिजी दौर में भी 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है।
वहीं, सूरत डायमंड बोर्स की इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है. सूरत अपनी हीरा इंडस्ट्री के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजकल मोदी की गांरटी की चर्चा हो रही है. पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद, तो इसकी और भी ज्यादा चर्चा हो रही है. यहां के परिश्रमी लोगों ने ‘मोदी की गारंटी’ को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये ‘सूरत डायमंड बुर्स’ भी है. सूरत की डायमंड की अलग चमक है. इसकी पहचान पूरी दुनिया में है. उन्होंने कहा कि सूरत एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है।