पीएम मोदी ने सिंगापुर के पीएम से किया मुलाकात,कई समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर

 पीएम मोदी ने सिंगापुर के पीएम से किया मुलाकात,कई समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की उपस्थिति में सिंगापुर में डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और चिकित्सा, शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास तथा भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र साझेदारी के क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

1000384915

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि 4G के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा। सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है, सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर प्रयास कर रहे हैं। हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक हुई है, वह एक पथ-प्रदर्शक व्यवस्था है।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post