बक्सर ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने दिया उच्च स्तरीय जांच का आदेश, साथ हीं जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर दुख जताया है. पीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मृत्यु से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर घायलों का इलाज बक्सर शहर और आरा के अस्पतालों में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को पटना के एम्स ले जाया गया है।
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल के पाल ने बताया कि दस घायलों को पटना एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि चार अन्य लोगों के शरीर के विभिन्न हिस्से की हड्डी टूट गई है. उन्होंने बताया कि इनमें से किसी को भी वेंटिलेटर पर रखे जाने की जरूरत नहीं है. किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. जिन चार लोगों की हड्डी टूटी है उनका उपचार किया जा रहा है।