बापू और लाल बहादुर शास्त्री को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 बापू और लाल बहादुर शास्त्री को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Sharing Is Caring:

महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम गणमान्यों ने राजघाट जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, आज पूरा राष्ट्र महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है।इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित बापू के जीवन और आदर्शों के स्थायी प्रभाव पर जोर दिया. उनके ये सिद्धांत देश के लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

1000402344

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने ब्रिटिश सरकार के शासन के विरोध में देश में आजादी का संग्राम छेड़ा और आखिरी दम तक उनसे लोहा लेते रहे. उनके इस योगदान को पूरा देश याद करता है. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर शहर में जन्मे महात्मा गांधी या मोहनदास करमचंद गांधी ने अहिंसक प्रतिरोध अपनाया और अत्यंत धैर्य के साथ औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे रहे. इसके परिणामस्वरूप भारत को 1947 में आजादी प्राप्त हुई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post