PM मोदी मिस्र के अल-हकीम मस्जिद पहुंचे,भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

 PM मोदी मिस्र के अल-हकीम मस्जिद पहुंचे,भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
Sharing Is Caring:

PM मोदी मिस्र में अल-हकीम मस्जिद पहुंच गए हैं. अपने मिस्र दौरे के दूसरे दिन वह कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देंगे.PM नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दिल फतेह से मुलाकात की है. वो 2 दिन की राजकीय यात्रा पर मिस्र आए हुए हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय बैठक भी होगी, 00aec4428865034611644cabb0a6f31f1687530990893432 originalजिसमें दोनों देशों के बीच कुछ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने हैं। दरअसल, मिस्र स्वेज नहर के पास आर्थिक क्षेत्र बना रहा है। भारत ने भी वहां एक विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बारे में भी दोनों देशों के बीच सहमति बनेगी।बता दें, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को मिस्र पहुंचे।PM Modi visits Al Hakim Mos मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबाउली ने उनका काहिरा एयरपोर्ट पर स्वागत किया। 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली राजकीय यात्रा है। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post