राजस्थान में बोले पीएम मोदी,जब-जब हम बंटे हैं तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है

 राजस्थान में बोले पीएम मोदी,जब-जब हम बंटे हैं तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी ने कहा कि एकजुटता ही राजस्थान की सबसे बड़ी पूंजी है। याद रखिएगा, जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब देश के दुश्मनों ने फायदा उठाया है। अब भी राजस्थान को बांटने की पूरी कोशिशें हो रही हैं। इससे राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत है। राजस्थान ये बखूबी जानता है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार कितनी जरूरी है। इसलिए चाहे 2014 हो या 2019 हो राजस्थान ने एकजुट होकर देश में भाजपा की ताकतवर सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। आपने 25 की 25 सीटें भाजपा को दी थीं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post