बीजेपी के चोटिल सांसदों से पीएम मोदी ने फोन पर की बातचीत,राहुल गांधी पर लगा गंभीर आरोप!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चोटिल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत की. उनका हाल जाना. आंबेडकर मसले पर संसद में हुए धक्कामुक्की में ये दोनों सांसद घायल हो गए थे. बाद में इन्हें दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. पीएम मोदी ने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी ने फोन करके दोनों सांसदों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने दोनों से बात की. उन्होंने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि वे चिंता न करें और वे ठीक हो जाएंगे. अब उनकी हालत बेहतर लग रही है. टेस्ट किए जा रहे हैं. बीजेपी के दोनों सासंद संसद के मकर द्वार हुए धक्कामुक्की में गिर गए थे.
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने अपने साथ हुई धक्कामुक्की घटना की जांच की मांग की है. खरगे ने कहा कि यह न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रूप से हमला है बल्कि विपक्ष के नेता राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है.खगने ने लिखा, इंडिया गठबंधन के सासंदों ने अंबेडकर पर दिए गए अमित शाह के बयान के खिलाफ आज मार्च निकाला था. यह मार्च प्रेरणा स्थल से मकर द्वार तक का था. जब मैं विपक्षी सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा तो बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का मारा. इसके बाद मैंने खुद को कंट्रोल किया और मकर द्वार के सामने नीचे बैठ गया. इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने मेरे लिए चेयर लाए. मैं उस पर बैठा.