पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार की संभाली कमान,3 दिनों में करेंगे 6 जनसभा

 पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार की संभाली कमान,3 दिनों में करेंगे 6 जनसभा
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन दिनों तक कर्नाटक के दौरे पर रहने वाले हैं. वह तीन दिनों तक राज्य में लोगों को अलग-अलग जगहों पर संबोधित करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत शुक्रवार पांच मई को होगी, जो रविवार सात मई तक चलने वाली है. इस दौरान वह बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करते हुए नजर आएंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों की तरफ से धुआंधार प्रचार किया जा रहा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पीएम मोदी लगातार कर्नाटक में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वह बीजेपी सरकार द्वारा किए गए काम की जानकारी लोगों को दे रहे हैं. bjp 1पीएम ने जनसभाओं के दौरान कांग्रेस को निशाने पर भी लिया है. उन्होंने कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के वादों को लेकर भी उसे घेरा है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि पहले कांग्रेस ने भगवान राम को कैद करने की कोशिश की और अब वे जय बजरंग बली बोलने वालों को लॉक करना चाहते हैं.12 03 2023 pm modi karnataka hubli 23353948वही छत्तीसगढ़ के सीएम ने प्रेसवार्ता कर साफ कहा है कि कांग्रेस पार्टी बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी।न कि बजरंग बली को कहा था।लेकिन पीएम मोदी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने में लगे हुए है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post