पीएम मोदी ने लालू परिवार पर कसा शिकंजा,बोले-गरीबों की जमीन छीन नौकरी का दिया झांसा
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पहली बार निशाना साधा है. पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि यह देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. यहां रेलवे की भर्तियों में ग़रीब लोगों से ज़मीन लेकर उन्हें नौकरी का झांसा दिया गया.वही दूसरी तरफ बता दें कि इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. अगले साल यानी 2024 को लोकसभा चुनाव है इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाता है. कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद राजस्थान में भी इसी साल के अंत में चुनाव होंगे. राजस्थान में सियासी भूचाल है.उसके साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है।हालांकि इन सभी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को बीजेपी सेमीफाइनल मुकाबले की तरह देख रही है।क्योंकि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में बीजेपी सभी चुनावी राज्य में पीएम मोदी के द्वारा रैली का आगाज करते हुए पार्टी को एक नई धार देने में लगी हुई है।वही दूसरी ओर बता दें कि इसी बीच पीएम मोदी आज दिल्ली-जयपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के भीतर फिर कोहराम मचा हुआ है. राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गये.वही आपकों बतातें चले कि राजस्थान को ये पहली वंदे भारत मिलने जा रही है. इससे हजारों लोगों को फायदा मिलने वाला है. दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वालों की बड़ी तादाद है. टूरिस्ट प्लेस होने के कारण लोग राजस्थान टूर पर निकलते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से चलकर जयपुर पहुंचेगी. 13 अप्रैल से ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी. वंदे भारत कैंट से छूटकर गुरुग्राम, अलवर में स्टॉपेज लेगी. दिल्ली कैंट से अजमेर तक पहुंचने में आपको सिर्फ पांच घंटे 15 मिनट का वक्त लगेगा. अभी ये सात से आठ घंटे का सफर होता था.