सिवान और मोतिहारी में जनसभा को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी,जदयू-बीजेपी प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में चुनावी सभा करेंगे। प्रधानमंत्री पांचवीं बार मोतिहारी आ रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी चार बार विभिन्न चुनावों में जनसभा को संबोधित मोतिहारी आ चुके हैं। जबकि एक बार देश को स्वच्छ बनाने के लिए सत्याग्रहियो के सम्मेलन को संबोधित करने मोतिहारी आए थे।पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राधा मोहन सिंह का कांटे का टक्कर वीआईपी प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ राजेश कुशवाहा से है। कार्यकर्ताओं के दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के मौन साधने से प्रत्याशियों में बेचौनी बनी हुई है। इस कारण दोनों दलों के स्टार प्रचारक पूर्वी चंपारण के विभिन्न इलाकों में लगातार चुनावी सभा और दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।
Comments