दिल्ली सीएम के लिए पीएम मोदी करेंगे नाम का ऐलान,चुने गए विधायकों में से हीं बनाए जाएंगे मुख्यमंत्री!

 दिल्ली सीएम के लिए पीएम मोदी करेंगे नाम का ऐलान,चुने गए विधायकों में से हीं बनाए जाएंगे मुख्यमंत्री!
Sharing Is Caring:

दिल्ली में नया सीएम चुने गए विधायकों से ही होगा. पीएम मोदी ने स्वदेश आने के तुरंत बाद ही बैठक कर सीएम फेस पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा सरकार की प्राथमिकताएं तय करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना की सफाई को सबसे बड़ी प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है.दिल्ली में आम आदमी पार्टी को पटखनी देकर सत्ता में आई भारतीय जनता में सीएम फेस की खोज चल रही है. पार्टी में कई नेताओं के नाम पर विचार किया जा रहा है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि सीएम फेस पार्टी के सांसदों में से नहीं होगा. चुने गए विधायकों में से ही किसी को चुना जाएगा. हालांकि वो चेहरा कोन होगा यह फैसला पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा.पहली कैबिनेट में हो सकते हैं बड़े फैसलेदिल्ली में सीएम फेस के साथ ही पहली कैबिनेट मीटिंग के लिए भी पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

1000477472

उन मुद्दों पर चर्चा शुरू हो गई है, जिन पर फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें यमुना की सफाई प्राथमिकता पर है. इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत की योजना दिल्ली में लागू की जाएगी. नई सरकार के गठन के तुरंत बाद 51 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे. दिल्ली में चिह्नित 51 लाख सोशियो इकोनॉमिक कैटिगरी के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के दायरे में आते हैं. इसके लिए 70 साल से अधिक आयु के लोगों की पहचान की जाएगी.दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ओर से बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक की जगह आरोग्य आयुष्मान मंदिर बनाए जाएंगे. माना जा रहा है कि भाजपा सरकार पहली कैबिनेट बैठक में ही यह फैसला ले सकती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post