चुनाव खत्म होने के बाद आज पहली बार मुंबई दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी,नए प्लेटफार्मों का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी आज मुंबई के दौरे पर हैं. इस दौरान मुंबई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़ी सौगात देंगे. PM मोदी लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा PM सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर सहित 29,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. वो 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री पहली बार मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मुंबई दौरे के दौरान वो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की विवाह कार्यक्रम में भी जा सकते हैं।प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब साढ़े पांच बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे. यहां पर वो सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद करीब सात बजे बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे।