रूस की यात्रा पर कल रहेंगे पीएम मोदी,वैश्विक मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श

 रूस की यात्रा पर कल रहेंगे पीएम मोदी,वैश्विक मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार को रूस की यात्रा पर होंगे. उनकी इस यात्रा से पहले मॉस्को की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूस ‘बेहद अहम यात्रा’ को लेकर उत्सुक है. वह इस यात्रा को भारत और रूस के आपसी संबंधों के लिए बेहद अहम मानता है. पीएम करीब 5 साल बाद रूस का दौरा कर रहे हैं।पीएम मोदी के मॉस्को पहुंचने से पहले रूस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव की ओर से शनिवार को यह बात कही गई. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के न्यौते पर पीएम मोदी 22वें भारत और रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वह 8 और 9 जुलाई को रूस की राजधानी मॉस्को में रहेंगे।विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को नई दिल्ली में इस उच्च स्तरीय यात्रा को लेकर जानकारी दी गई थी और कहा था कि दोनों शीर्ष नेता दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को लेकर विस्तार से समीक्षा करेंगे. साथ ही आपसी हितों के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post