दक्षिण भारत के दौरे पर आज रहेंगे पीएम मोदी,तमिलनाडु को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
आज और कल पीएम मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी आज तमिलनाडु, तेलंगाना को कई सौगात देंगे और कल कर्नाटक का दौरा भी करेंगे. बता दें कि 2 दिन में पीएम मोदी देश को 2 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे।वही दूसरी तरफ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार कर्नाटक का दौरा करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वह कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दावणगेरे में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.वही बता दें कि कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी करने में जुट गई है।लेकिन बीजेपी इस बार कर्नाटक में कुछ अलग करने की सोच रही है।इसीलिए बीजेपी के कद्दावर नेता और सबसे लोकप्रिय और भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से ही बीजेपी चुनावी मैदान में उतार दिया है।वही आपकों बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का इस साल कर्नाटक का यह सातवां दौरा होगा. पीएम मोदी के लगातार कर्नाटक दौरे का कारण इस साल यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को माना जा रहा है. लेकिन खास बात तो यह है कि इस साल के अंत में तीन या चार राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे में कर्नाटक,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है।इसीलिए इस विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है।और अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है।हालांकि अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.