लद्दाख में आज पीएम मोदी मनाएंगे कारगिल विजय दिवस,सभी सैनिक रहेंगे मौजूद

 लद्दाख में आज पीएम मोदी मनाएंगे कारगिल विजय दिवस,सभी सैनिक रहेंगे मौजूद
Sharing Is Caring:

भारत 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस की रजत जयंती मना रहा है। आज ही के दिन 25 साल पहले भारतीय सेना ने अपने शौर्य और साहस के दम पर भारत में घुसी पाकिस्तानी सेना और उसके घुसपैठियों को बाहर खदेड़ दिया था। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को लद्दाख के करगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी करगिल की जंग में शहीद हुए जवानों की पत्नियों से भी बात करेंगे। आइए जानते हैं करगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल।करगिल विजय दिवस को लेकर पीएम मोदी ने भी संदेश दिया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि 26 जुलाई की तारीख हर भारतीय के लिए बेहद खास दिन है। हम इस बार 25वां करगिल विजय दिवस मनाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन उन सभी को श्रद्धांजलि देने का है जो हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post