180 से ज्यादा देशों के साथ PM मोदी करेंगे योग,UN हेडक्वार्टर में होगा आयोजन,चीन की अक्रामकता पर भी बातचीत की उम्मीद

 180 से ज्यादा देशों के साथ PM मोदी करेंगे योग,UN हेडक्वार्टर में  होगा आयोजन,चीन की अक्रामकता पर भी बातचीत की उम्मीद
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा बेहद खास होने वाला है. वही बता दें कि ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति समेत अमेरिकी सांसद पीएम मोदी के स्वागत करने के लिए उत्साहित हो रहे है। वही पीएम मोदी के अमेरिका दौरा से पहले देखा गया था कि अमेरिका में पीएम मोदी के आने से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया है। खास बात तो यह है कि अमेरिका में जगह जगह भारतीय तिरंगा झंडा भी लहराता दिख रहा था। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर 21 जून को विश्व योग दिवस है. प्रधानमंत्री इस मौके पर युनाइटेड नेशन के हेडक्वार्टर में होंगे. यहां योग दिवस पर भव्य आयोजन होना है. Screenshot 2023 06 18 09 30 48 38 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12प्रधानमंत्री इसकी अगुवाई करेंगे. बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक भी वहां मौजूद होंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री एक दिन पहले 20 जून को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. योग दिवस सेलिब्रेशन के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात 22 जून को होगी. व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. यहां प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हाई-लेवल वार्ता होनी है. व्हाइट हाउस में पीएम के लिए स्टेट डिनर की व्यवस्था की गई है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, स्टेट डिनर में सैकड़ों गेस्ट्स- कांग्रेस के सदस्यों, डिप्लोमेट्स, सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.प्रधानमंत्री के 22 जून के कार्यक्रम में यूएस कांग्रेस का संबोधन भी शामिल है. Screenshot 2023 06 13 09 16 08 47 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12यूएस कांग्रेस की मांग पर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के नेताओं ने पीएम को इनविटेशन दिया था. इस दौरान हाउस के केविन मेकर्थी और सीनेट चक शूमर मौजूद होंगे. अगले दिन 23 जून को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन ने उन्हें लंच के लिए इनवाइट किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post