आज पुणे में पीएम मोदी को मिलेगा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. पुणे में उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी के साथ मंच पर शरद पवार भी होंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि सत्ता का धर्म और मंदिरों से बहुत पुराना कनेक्शन रहा है. हर दौर में नेता अपनी सियासी नैया को पार लगाने के लिए मंदिर का सहारा लेते रहे हैं. बीते कई सालों से हमने राम मंदिर के बारे में सुना हुआ था। जिसको राजनितिक दलों ने चुनावी आखाड़ा बनाकर धर्म और मंदिर के नामों पर कई सालों तक जनता से वोट लेते रहे थे। जब राम मंदिर का मामला मोदी सरकार द्वारा सुलझ गया तो राजनितिक दल एक बार फिर से दुसरे हथकंडे अपनाने लगे हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि चुनावों में धार्मिक संवेदनाओं के तीर से वोटबैंक के लक्ष्य को भेदते रहे हैं. कई बार इसका फायदा भी हुआ है. शायद ये सफलता का शॉर्टकट फॉर्मूला भी बन गया है. यही वजह है आने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मंदिर एक बिग फैक्टर बन गया है.एक तरफ CM योगी ज्ञानवापी विवाद को राजनीतिक हवा दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्य बद्रीनाथ पर विवादित बयान दे रहे हैं. इस संग्राम के बीच मंदिरों को सीढ़ी बनाकर राजनीतिक सफलता हासिल करने की बड़ी तैयारी हो रही है. देश में करीब 13 हजार करोड़ रुपए के 21 मंदिर कॉरिडोर का काम जारी है और 7 राज्यों में मंदिर कॉरिडोर बनाने पर तेजी से काम हो रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि सभी कॉरिडोर का काम 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. पुणे में उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी के साथ मंच पर शरद पवार भी होंगे.