पीएम मोदी देंगे बिहार के यात्रियों को 3 ट्रेनों की सौगात,कल दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के बेगूसराय आ रहे हैं. बिहार के यात्रियों को तीन ट्रेनों की सौगात देंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से तैयारी कर ली गई है. पीएम मोदी (PM Modi) बेगूसराय से ही ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी है. जोगबनी-दानापुर-जोगबनी के बीच मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन 332 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी. बताया जाता है कि इस ट्रेन के लिए बीते साल ही रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन सेवा शुरू नहीं हो पाई थी.ट्रेन जोगबनी से खुलकर अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, वैशाली होते हुए पटना तक जाएगी. अप टाइम में भी इसी रास्ते जोगबनी तक जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल का सीधा जुड़ाव पटना से हो जाएगा.इसके अलावा प्रधानमंत्री सहरसा-जोगबनी-सहरसा मेल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा, सुपौल और अररिया जिले के करीब 124 किलोमीटर क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनपुर-वैशाली-सोनपुर पैसेंजर विशेष गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन 41 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान वैशाली जिले के अंतर्गत एतिहासिक अशोक स्तंभ स्थल तक जाने के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी. पर्यटक अशोक स्तंभ तक आसानी से पहुंच सकेंगे.डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललित ग्राम स्टेशन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी बाईपास लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह 5:30 किलोमीटर लंबे सरायगढ़ बाईपास लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. सहरसा से निर्मली की ओर जाने वाली गाड़ियों का सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिमूवल करने की आवश्यकता होती है. इससे करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है. इस बाईपास के बन जाने के बाद इंजन रिमूवल में लगने वाले समय में बचत होगी. साथ ही साथ प्रधानमंत्री यहीं से बरौनी फर्टिलाइजर सहित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिले के बाहर की भी कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा.