अमेरिकी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी,US सांसदों में दिख रहा उत्साह,कहा-स्वागत के लिए हम कर रहे आपका इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर यूएस में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी अगले हफ्ते अपने पहले राजकीय दौरे पर अमेरिका जाने वाले हैं. यूएस रिप्रेजेंटेटिव एमी बेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों पर काम करने का मौका मिलेगा. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर अमेरिकी सांसद भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कई सारे सांसदों और प्रोफेसर्स ने वीडियो जारी कर पीएम के दौरे पर अपनी राय रखी है।दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था. इस तरह पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर रहने वाले हैं. अपने दौरे पर पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. व्हाइट हाउस में 22 जून को बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. इस दौरे पर रक्षा समझौतों पर भी सहमति बनने वाली है. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर अमेरिकी सांसदों का क्या कहना है.