दिल्ली में PM मोदी आज करेंगे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन
दिल्ली में आज से दो दिन का अखिल भारतीय शिक्षा समागम होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तीन साल पूरे होने के अवसर पर प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. वही दुसरी तरफ दे की वह बीएचयू के केंद्रीय विद्यालय में प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आइटीपीओ प्रगति मैदान, नई दिल्ली में दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन शनिवार को करेंगे, जो संयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ भी है। वही आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष इस समागम का शुभारंभ वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से उन्होंने किया था। डॉ. मिश्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुकूल केंद्रीय विद्यालयों निपुण पहल, बाल वाटिका, विद्या प्रवेश, कौशल विषय, पीएमकेविवाई 3.0, विद्यांजलि पोर्टल व शिक्षा मंत्रालय की अनेक मुख्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।