पीएम मोदी आज असम के मेगा बिहू समारोह में लेंगे हिस्सा,इन महोत्सवों में भी होंगे शामिल

 पीएम मोदी आज असम के मेगा बिहू समारोह में लेंगे हिस्सा,इन महोत्सवों में भी होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत की सांस्कृतिक विविधता और त्योहारों का जमकर जश्न मनाते हैं. यही नहीं वो खुद लोगों के बीच जाकर जश्न में शामिल होते हैं. आज वह असम में मेगा बिहू समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं.वही बीते दिन उन्होंने तमिल नववर्ष समारोह में भाग लिया था. इसके अलावा पिछले हफ्ते ही पीएम ने ईस्टर के मौके पर दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च का दौरा किया था.वही इसी साल मार्च में पीएम मोदी ने उगादी समारोह में भाग लिया था. यह समारोह पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की ओर से आयोजित किया था.वही बतातें चले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल फरवरी में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा’ सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन किया था. वहीं, पिछले साल नवंबर में गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर श्री गुरु नानक देव जी की जयंती समारोह में भाग लिया था. इस महीने प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से मणिपुर संगाई महोत्सव को भी संबोधित किया था.वही आपको बतातें चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम को रोंगाली बीहू के मौके पर 14,300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे.pm narendra modi 1660903900 प्रधानमंत्री असम को 1,123 करोड़ रुपए के हेल्थ संबंधी प्रोजेक्ट समर्पित करेंगे. इसमें एक ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का ब्रांच भी शामिल है. वही आपको मालूम हो कि उत्तर-पूर्व का यह पहला एम्स होगा.इनके अलावा वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नलबाड़ी, नागांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post