चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में गरजेंगे PM मोदी,7 जुलाई को आम जनता को देंगे बड़ी सौगात
छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में प्रदेश में तमाम विपक्षी पार्टियों का दौरा तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़े नेता ने केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल के बहाने छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा कर रहे है। इसी में अब आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है। पार्टी की नजर अब छत्तीसगढ़ पर है। वही दूसरी तरफ बता दें कि छत्तीसगढ में बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गई है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। सबसे बड़े संभाग बस्तर में बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुनाव जितने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी महीने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। दरअसल आपको बताते चलें कि रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। इस प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का बीजेपी ने लक्ष्य रखा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता को बड़ी सौगात देंगे।