केजरीवाल और आतिशी चुनाव हारने जा रहे हैं,दिल्ली में वेटिंग के दौरान बोले रमेश बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है. एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन की सीट मुस्तफाबाद पर 12.43 फीसदी मतदान हुआ है।कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली के लोग राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए वोट देने जा रहे हैं. पिछले 10 सालों में उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, पीएम मोदी देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली का विकास करना चाहते हैं. मैं लोगों से दिल्ली के विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी, ये सभी चुनाव हारने जा रहे हैं.”
दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सत्य बनाम झूठ की इस लड़ाई में मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग सत्य के साथ खड़े होंगे, काम करेंगे और गुंडागर्दी को हराएंगे.’इससे पहले कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।