मिस्र के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी,21-24 जून को हो सकता है अमेरिका का दौरा

 मिस्र के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी,21-24 जून को हो सकता है अमेरिका का दौरा
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने मिस्त्र की यात्रा पर जा सकते हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राजकीय दौरे से लौटते वक्त पीएम मोदी मिस्र का दौरा कर सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो ये 14 वर्षों बाद किसी भारतीय पीएम का मिस्त्र दौरा होगा। सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा की भूमिका और चर्चा किए जाने वाले बिंदुओं पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हो रही है. भारत और मिस्र के बीच नजदीकी और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की कोशिश में 6 महीने के भीतर दूसरी बार दोनों देशों के नेताओं के बीच ये मुलाकात होने जा रही है.f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiइस साल जनवरी 2023 में गणतंत्र दिवस परेड पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी खास मेहमान थे, अपने इसी दौरे पर राष्ट्रपति सीसी ने पीएम मोदी को काहिरा आने का न्यौता दिया था. अगर पीएम मोदी यहां के दौरे पर जाते हैं तो 2009 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का मिस्त्र का दौरा होगा. वही बता दे कि मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और जो बाइडेन दोनों देशों के बीच के कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiइसके मुताबिक जो बाइडेन को कारोबार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान, लोगों के बीच संपर्क सहित साझा हितों से जुड़े अन्य द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा करने का अवसर प्राप्त होगा. इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं भारत-अमेरिका गठजोड़ को मजबूत बनाने और जी20 सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post