दिल्ली में आज सेक्रेड हार्ट चर्च जाएंगे पीएम मोदी,देशवासियों को ईस्टर की देंगे बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ईस्टर के मौके पर रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च जाएंगे. पीएम मोदी फिलहाल कर्नाटक दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि यहां से लौटने के बाद वह लोगों को ईस्टर की बधाई देने के लिए शाम 6 बजे सेक्रेट हार्ट चर्च जाएंगे. रविवार को बीजेपी मुख्यालय में कर्नाटक चुनाव समिति की अहम बैठक भी होनी है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सेक्रेड चर्च जाने के बाद मीटिंग में शामिल होंगे.वही दूसरी तरफ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अप्रैल को तीन राज्यों का धड़ाधड़ दौरा करने वाले है. इस दौरान वो कर्नाटक का दौरा करने वाले है। कर्नाटक में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप भी देखेंगे. इसके अलावा कर्नाटक में प्रधानमंत्री ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने की स्मृति कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.हालंक पीएम मोदी की धड़ाधड़ तीन राज्यों में रैली का सीधा मकशद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है।वही पीएम मोदी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ धड़ाधड़ रैली कर बीजेपी पार्टी को नई धार देने एवं पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हुए है।इसके साथ ही लगे हाथ आपकों यह भी जानकारी देते चले कि भारतीय जनता पार्टी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 160 लोकसभा सीटों पर नहीं जीत सकी थी, 2024 के आम चुनाव तक उनको मजबूत करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की तैयारी में है.इसके लिए पीएम मोदी इन सभी लोकसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए करीब 45 से 55 रैलियों की सूची बनाई गई है।