PM मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स में की पूजा,श्रमजीवियों से भी मिले,शाम को होगा उद्घाटन

 PM मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स में की पूजा,श्रमजीवियों से भी मिले,शाम को होगा उद्घाटन
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े छह बजे ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. वह इस कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे पहले उन्होंने यहां पूजा अर्चना की. बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स सितंबर में होने वाले जी-20 की बैठक के लिए बना है. यह करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है. इसके अलावा इस कॉम्प्लेक्स की कई और खासियतें हैं. 2700 करोड़ की लागत से इसे बनाया गया है. वही बता दें कि यह कॉम्प्लेक्स भारत का सबसे बड़ा एमआईसीई है.pm modi itpo complex1 26 7 23 1024x576 1लेवल तीन के इस कन्वेंशन सेंटर में 7000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस कॉम्प्लेक्स में मेहमानों की सुविधा के लिए 5500 से अधिक पार्किंग स्थान बनाए गए हैं, जिससे उनकी गाड़ियों को पार्क करने में कोई परेशानी नहीं होगी.G20 समिट के लिए तैयार हुए इस कॉम्प्लेक्स की खूबसूरती ऐसी है कि जो कोई देखे मन प्रफुल्लित हो जाएगा. Narendra Modi shahdol visitअपनी इन्हीं खूबी के चलते ये दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है. ये IECC कॉम्प्लेक्स जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post