पीएम मोदी की डिग्री कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं-विपक्ष पर बरसे शरद पवार

 पीएम मोदी की डिग्री कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं-विपक्ष पर बरसे शरद पवार
Sharing Is Caring:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा देश में बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर बात करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं है.वही बता दें कि की शरद पवार के इस बयान के बाद विपक्षी राजनीतिक दलों की बेचैनी को बढ़ा दिया है। पवार ने कहा कि देश में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है. मगर आजकल कॉलेज डिग्री को लेकर सवाल किया जा रहा है.PM MODI IN TELANGANAवही बता दें किएनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के दो बयानों ने एमवीए में कुछ समय के लिए दरार दाल दी थी।वही आपको जानकारी देते चले कि एनसीपी चीफ शरद पवार के मन मे क्या चल रहा है ऐसा उनके हाल ही के दो बयान में दिख रहा है।जिसमें पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मामला और दूसरा अडानी मामले में जेपीसी की जगह सुप्रीम कोर्ट की कमिटी की निगरानी में जांच वाला बयान।b3117a0080ab8a5c396b808b1c5b69341680889639625528 original पवार ने यह भी कहा था कि अडानी समूह के बारे में जिस हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष द्वारा इतना हल्ला मचाया जा रहा है। जबकि उस कंपनी की खुद की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। शरद पवार के बयान से जेपीसी जांच की मांग कर रही कांग्रेस के लिए असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 पवार का रुख सरकार को निशाना बना रहे विपक्ष से अलग दिखाई दे रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post