अमेरिका-मिस्त्र से लौटने के बाद PM मोदी की अहम बैठक,कई दिग्गज मंत्री हुए शामिल

 अमेरिका-मिस्त्र से लौटने के बाद PM मोदी की अहम बैठक,कई दिग्गज मंत्री हुए शामिल
Sharing Is Caring:

अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं. पीएम को बैठक में मणिपुर के हालातों पर अपडेट दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं. पीएम मोदी देर रात ही अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से वापस लौटे हैं. वो पीएम को मणिपुर के हालातों पर जानकारी दे सकते हैं.comp 1 1679485958 वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में में 3 मई से भड़की हिंसा को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कई इलाकों से अभी भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक मंत्री के गोदाम में आग लगा दी गई थी जबकि कुछ इलाकों में 2-3 दिनों तक गोलीबारी होती रही. इस बीच सुरक्षाबल उपद्रवियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रही हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि आज इसी कोशिश के तहत रविवार को सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों के 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है. 876624 modi cabinetउपद्रवियों ने ये बंकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बनाए थे. मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स ने मिलकर तमेनलॉन्ग, पूर्वी इंफाल, बिश्नुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान 12 बंकरों को नष्ट कर दिया गया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post