इस्लामिक देशों में PM मोदी का चला जादू,पाकिस्तान-चीन की कोशिशों पर फिरा पानी
अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति की सफलता ऐसी रही कि पूरा अमेरिका उनका मुरीद हो गया. अमेरिका की संसद से लेकर सड़क तक मोदी-मोदी की गूंज थी. लेकिन उसके कुछ घंटे बाद जब मोदी मिस्त्र पहुंचे तो वहां भी 2 दिनों तक मोदी का मैजिक खूब दिखा. जाहिर है ये ना तो पकिस्तान पचा पा रहा है और ना ही चीन क्योंकि चीन इस्लामिक देशों का सबसे खास दोस्त होने का दम भर रहा है ऐसे में भारत का इस्लामिक देशों में बढ़ता रुतबा चीन की चिंता को बढ़ा रहा है. उधर पाकिस्तान लगातार इस्लामिक देशों को भारत के खिलाफ उकसाता रहता है. लेकिन मिस्र में जो मेहमाननवाजी पीएम मोदी को मिली है. वो सीधे तौर पर पाकिस्तान के गाल पर करारा तमाचा है.मिस्र में पीएम मोदी को सर आंखों पर बिठाया इसका सीधा मतलब है कि पाकिस्तान की हर साजिश फेल हो गई है. वहीं चीन भी अब सिसकने को मजबूर है क्योंकि मिस्र ने वो कर दिखाया है जिसने इस्लामिक देशों से भारत के संबंधों की मजबूत नींव डाल दी है. हर भारतवासी के लिए ये गर्व की बात है. कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया गया है। वही आपको बताते चलें कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया. मिस्र में 1915 में ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ की शुरुआत की गई थी. ये सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को प्रदान किया जाता है जो मिस्र या मानवता में अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं. मिस्र के सर्वोच्च सम्मान द नाइल को मिलाकर पीएम मोदी को पिछले 9 साल में 13 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. जिसमें से 7 मुस्लिम देशों ने सबसे प्रतिष्ठित सम्मान से पीएम मोदी को नवाजा है.