PM नरेंद्र मोदी आज भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी,राजनाथ सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल

 PM नरेंद्र मोदी आज भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी,राजनाथ सिंह कार्यक्रम में होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में सेना के कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस-2023 को सुबह 10 बजे संबोधित करेंगे. इसके बाद PM मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से राज्य की पहली भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. आज सुबह 8.05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से PM मोदी रवाना होंगे और सुबह 9.25 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेगे. सुबह 9.30 बजे स्टेट हेंगर से हेलिकॉप्टर से 9.50 बजे लाल परेड मैदान पर उतरेंगे. सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में PM नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.631256 rjवही बता दें कि सेना के इस संयुक्त सम्मेलन में मीडिया को मौजूद रहने की इजाजत नहीं दी गई है. सेना के कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस-2023 में भाषण देने के बाद दोपहर तीन बजे रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलने वाली देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 3.35 पर बीयू परिसर के हैलिपेड से PM नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे.rajnath singh defence minister इसके बाद शाम 4.10 बजे PM नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे.वही आपकों बतातें चले कि इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर विचार-विमर्श हो रहा है. सेनाओं में तालमेल बढ़ाने और एकजुट होकर काम करने के लिए थियेटर प्रारूप को आगे बढ़ाने का मुद्दा भी इनमें शामिल है. सेनाओं के सभी अंगों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की दिशा में रक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति की भी समीक्षा की जा रही. IMG 20220718 WA0007इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post