NEET परीक्षा के लिए पीएम ने घटाई रोड शो की दूरी,पीएम मोदी आज करेंगे चुनाव प्रचार का समापन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार सोमवार को समाप्त हो जाएगा. बीजेपी कांग्रेस दोनों के पास अब एक ही दिन का मौका बचा है. वोटरों को जितना लुभाना है लुभा लें.वही बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार की कमान अपने हाथों में ले रखा है।वही बता दें कि कल पीएम मोदी ने बंगलुरू में भव्य रोड शो किया था।जिसमे लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए थे।वही आज पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज रोड शो कर रहे हैं. उनके रोड शो में सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ पड़ी. पीएम भी लोगों को देखकर कभी हाथ जोड़ रहे थे तो कभी उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर रहे थे. ये उनका दूसरा रोडशो होगा जोकि सुबह 10.00 बजे से 11.30 तक रहेगा. पीएम मोदी ने आदेश दिया है कि आज का कार्यक्रम छोटा ही रखा जाए क्योंकि नीट की परीक्षाएं हैं.पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम आज समाप्त हो जाएगा. वोटिंग 10 मई को होने वाली है. पीएम ने जब से चुनाव प्रचार की कमान संभाली है बीजेपी को फायदा हुआ है. इसके अलावा कांग्रेस ने भी मैनिफेस्टों में बजरंग दल का जिक्र कर एक मुसीबत अपने सिर ले ली. अब प्रचार में बीजेपी आक्रामक हो रही है वहीं कांग्रेस डिफेंसिव दिख रही है.