पुलिस की बढ़ेगी मनमानी,नए कानून पर बोली आम आदमी पार्टी

 पुलिस की बढ़ेगी मनमानी,नए कानून पर बोली आम आदमी पार्टी
Sharing Is Caring:

अंग्रेजों के बनाए गए कानून रविवार रात 12 बजे से बदल गए हैं। अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम लागू हो गया। जिसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने नए कानून पर प्रतिक्रिया दी।मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया कि सोमवार से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस तीन नए कानूनों को लागू करने के लिए तैयार है। हमने आज सुबह से नए कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है। किंग्सवे कैंप में दिल्ली पुलिस के ‘कमिश्नरेट दिवस’ समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान संजय अरोड़ा ने कहा कि पुलिस बल का सौभाग्य है कि आज के दिन नए कानून लागू हुए।वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि कानून में कोई कमी नहीं है। कमियों को सुधारा जाएगा। पुलिस उन कानूनों पर कार्रवाई नहीं करती है। मुझे लगता है कि नए कानूनों के कारण आने वाले कई सालों तक बहुत भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। एक आम नागरिक जिसने बड़ी मुश्किल से कुछ कानूनों को समझा है, उसे अपना केस दर्ज करवाने में, उन धाराओं के तहत केस दर्ज करवाने में दिक्कत आएगी, जिसके तहत केस दर्ज होना है। मुझे लगता है कि इससे पुलिस की मनमानी बढ़ेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post