अवैध फंडिंग मामले में न्यूजक्लिक के कई पत्रकारों को पुलिस ने बुलाया पूछताछ के लिए

 अवैध फंडिंग मामले में न्यूजक्लिक के कई पत्रकारों को पुलिस ने बुलाया पूछताछ के लिए
Sharing Is Caring:

मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के यहां छापा मारा था। अब इस मामले में पुलिस ने पत्रकार अभिसार शर्मा समेत कुछ और पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड ऑफिस में बुलाया है। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 46 लोगों के यहां छापा मारकर उनके यहां से मोबाइल और लैपटॉप समेत कई डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। इन 46 लोगों में 37 पुरुष हैं और 9 महिलाएं शामिल हैं।

IMG 20231005 WA0016

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने न्यूज वेबसाइट के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और कंपनी के एचआर अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये पूरा मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि तीन साल के छोटे अंतराल में करीब 38 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ है, जिसके बाद पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है। बड़े लेवल पर इस रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत एक मामला दर्ज किया था और FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक साथ मंगलवार की सुबह 30 जगह पर छापेमारी की।साल 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले न्यूज क्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था। ये संदिग्ध फंडिंग चीनी कंपनियों के जरिए न्यूज क्लिक को प्राप्त हुई थी। इसी के बाद ईडी ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। हालांकि, हाई कोर्ट ने उस वक्त न्यूज क्लिक के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दी थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post