अधिकारियों के पिटाई मामले में गरमाई सियासत तो बोले तेजस्वी,चाहे वह मेरे परिवार का हो या किसी के भी परिवार का,होगी सख्त कार्रवाई
राजधानी पटना में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की पिटाई मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मामला कल (बुधवार) ही रात में मेरे संज्ञान में आया है. मैंने तुरंत पटना के एसपी को फोन करके सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।तेजस्वी यादव ने कहा, “चाहे वह कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह मेरे परिवार का हो या किसी के परिवार का, सख्त कार्रवाई होगी.” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग शायद तेजस्वी यादव को नहीं जानते. मैंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।गया डोभी में नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार सिंह पर हुए हमले के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. लालू परिवार पर हमला का आरोप लगा है. पीड़ित परिजनों के अनुसार हमलावरों में एक युवक ने कहा कि उसका नाम तनुज यादव है. वह नागेंद्र यादव का बेटा हूं. लालू यादव का पोता है. मामला सामने आते ही तूल पकड़ने लगा।