इन लोगों के लिए राजनीति मनोरंजन का साधन है,राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह ने बोला हमला

 इन लोगों के लिए राजनीति मनोरंजन का साधन है,राहुल-तेजस्वी पर गिरिराज सिंह ने बोला हमला
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के बाद पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि देश की राजनीति में अगर कोई बड़ा कलंक है तो वह राहुल गांधी हैं. बिहार के राजकुमार विदेश यात्रा पर गए थे और अब देश के राजकुमार विदेश यात्रा पर जाएंगे. इन लोगों के लिए राजनीति मनोरंजन का साधन है, जबकि नरेंद्र मोदी देश को अपना कर्तव्य मानते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं.बता दें कि राहुल गांधी के हिंदू को लेकर एक बयान पर बवाल मचा हुआ है. संसद में 2 जुलाई को राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा था, यह अहिंसा का देश है. यह डरता नहीं. हमारे महापुरुष ने यह संदेश दिया डरो मत डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. वहीं जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि यह काफी गंभीर विषय है. यह महज संयोग है या फिर कोई प्रयोग की तैयारी है.बता दें कि राहुल गांधी के हिंदू धर्म पर बयान के बाद पूरे देश में बीजेपी विरोध कर रही है. इसके साथ ही हिंदू वर्ग में भी आक्रोश है. इस मुद्दे पर खूब सियासत हो रही है. राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. जमकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post