बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार में सियासत शुरू,तेजस्वी पर बीजेपी का वार,संत महात्मा पसंद नहीं,चोर-घोटालेबाज ज्यादा पसंद
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अभी बिहार पहुंचे नहीं की सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई।और बीजेपी और महागठबंधन में वार/ प्रतिकार का दौर शुरू हो गया। लालू यादव के बड़े लाल और नीतीश सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने जहां विरोध का बिगुल फूंक दिया तो दूसरी ओर विपक्षी बीजेपी ने राजद नेता पर पलटवार कर दिया है बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेज प्रताप के बहाने लालू फैमिली पर बड़ा हमला किया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई के बीच पटना में हनुमत कथा वाचन करेंगे। यह कार्यक्रम गांधी मैदान पटना में आयोजित किया जाना था। लेकिन, प्रशासन ने इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया है।वही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यहाँ तक कह दिया कि अगर धीरेंद्र शास्त्री हिन्दू मुस्लिम की बात करेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट से बिहार में आने पर रोक लगा दिया जाएगा।हालांकि महागठबंधन के कई नेताओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध पहले से कर रहे है।वही बीजेपी नेताओं ने राजद के नेता एवं लालू यादव के छोटे लाल पर हमला करते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम को इस तरह की बात नही करनी चाहिए।आरजेडी के लोग को संत महात्मा पसंद नही आते है।और वही राज्य में चोर घोटाले बाज आते है तो ज्यादा पसंद आते है।