बिहार में लोकलाज पर राजनीति शुरू,JDU अध्यक्ष ललन सिहं को जायसवाल ने दिया करारा जवाब

 बिहार में लोकलाज पर राजनीति शुरू,JDU अध्यक्ष ललन सिहं को जायसवाल ने दिया करारा जवाब
Sharing Is Caring:

2024 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीति में नए-नए आयाम और नए-नए शब्द की एंट्री हो रही है। कुर्सी पाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने को तैयार नेताओं के बीच एक नए शब्द पर बहस शुरू हुई है और वह शब्द है लोकलाज। मतलब यह कि अब लोकलाज पर राजनीति शुरू हो गई है। इसे लेकर जेडीयू और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों की मीटिंग के दौरान भाजपा के त्याग की याद दिलाई। उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि हमने ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया, 9l85vi rajeev ranjan lalanजो इसके लिए योग्य नहीं थे। उन्होंने कहा कि हमने ज्यादा सीटें हासिल कीं, लेकिन गठबंधन धर्म के लिए ऐसा किया गया। पीएम ने इस दौरान पंजाब का भी उदाहरण दिया, जहां भाजपा अकाली दल के साथ सत्ता में रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कभी पंजाब में मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं की है। हालांकी आपको बताते चलें कि बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के एनडीए सांसदों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही। 20230719 pat sk mn nitish kumar 16 0 jpg 1690341090उन्होंने सांसदों से यह भी कहा कि उन्हें सिर्फ उस जाति के लोगों के बीच ही नहीं रहना चाहिए, जिससे वह आते हैं। उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि सभी जातियों के लोगों के साथ जुड़ें। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी की कोई जाति नहीं होती। इसलिए सांसदों को चाहिए कि वे सभी वर्गों के उन लोगों से जुड़ें, जो वंचित हैं और गरीबी के शिकार हैं। इन दिनों वह लगातार सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post