मेरे लिए पद मायने नहीं रखता,साथ लड़ेंगे चुनाव-सीएम अशोक गहलोत

 मेरे लिए पद मायने नहीं रखता,साथ लड़ेंगे चुनाव-सीएम अशोक गहलोत
Sharing Is Caring:

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मीटिंग के बाद अशोक गहलोत ने अब कहा है कि उनके लिए पद मायने नहीं रखता. गहलोत ने कहा कि सब साथ मिलकर राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में अध्यक्ष खरगे ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ सोमवार को बैठक की थी. इसके बाद पता चला कि दोनों नेताओं में समझौता हो गया है और राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक है. वही दुसरी तरफ बता दें कि आगे सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘मैं खुद कई बार कह चुका हूं कि अब मेरे लिए पद मायने नहीं रखता है। मैं तीन बार सीएम बना हूं, RahulGandhIBharatJodoYatra 637x435 1केंद्रीय मंत्री बना हूं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने मुझ पर इतना विश्वास किया है। तीन बार सीएम बनना मायने रखता है । तीन बार केंद्रीय मंत्री बनना मायने रखता है। आज मेरी ड्यूटी बनती है कि जो हाईकमान चाहे वह मैं करूं, पार्टी को जितवाने के लिए काम करूं, वो मैं कर रहा हूं।mallikarjun kharge large 1611 23 मैंने योजनाएं बनाने में और लागू करने में कोई कमी नहीं रखी। हर वर्ग का ध्यान रखा है। अब राजस्थान में चाहे मोदी आएं या अमित शाह आएं, जनता हकीकत जानती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post