मेरे लिए पद मायने नहीं रखता,साथ लड़ेंगे चुनाव-सीएम अशोक गहलोत
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मीटिंग के बाद अशोक गहलोत ने अब कहा है कि उनके लिए पद मायने नहीं रखता. गहलोत ने कहा कि सब साथ मिलकर राजस्थान में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में अध्यक्ष खरगे ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ सोमवार को बैठक की थी. इसके बाद पता चला कि दोनों नेताओं में समझौता हो गया है और राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक है. वही दुसरी तरफ बता दें कि आगे सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा, ‘मैं खुद कई बार कह चुका हूं कि अब मेरे लिए पद मायने नहीं रखता है। मैं तीन बार सीएम बना हूं, केंद्रीय मंत्री बना हूं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने मुझ पर इतना विश्वास किया है। तीन बार सीएम बनना मायने रखता है । तीन बार केंद्रीय मंत्री बनना मायने रखता है। आज मेरी ड्यूटी बनती है कि जो हाईकमान चाहे वह मैं करूं, पार्टी को जितवाने के लिए काम करूं, वो मैं कर रहा हूं। मैंने योजनाएं बनाने में और लागू करने में कोई कमी नहीं रखी। हर वर्ग का ध्यान रखा है। अब राजस्थान में चाहे मोदी आएं या अमित शाह आएं, जनता हकीकत जानती है।