घोसी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद शिवपाल यादव के समर्थन में लगा पोस्टर,टाइगर अभी जिंदा है

 घोसी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद शिवपाल यादव के समर्थन में लगा पोस्टर,टाइगर अभी जिंदा है
Sharing Is Caring:

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. इस जीत का सहरा सपा के कई नेताओं के सिर बांधा जा रहा है, इसी बीच सबसे अधिक चर्चा में सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव हैं. क्योंकि शिवपाल यादव ने घोसी उपचुनाव के लिए जमकर प्रचार किया था और सपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम किया था. इसी बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा पोस्टर वार की शुरुआत हुई है. शिवपाल यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखे हुए होर्डिंग लगे हैं.इसके साथ ही शिवपाल यादव के समर्थन में लगे होर्डिंग में लिखा गया भतीजे को हारने से पहले चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में शिवापल यादव को टाइगर बताया गया है. समाजवादी पार्टी के युवा नेता अब्दुल अजीम द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाई गई हैं, जिसमें बड़े-बड़े शब्दों में ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखा गया है।

SDcE0HdDLUiSxfbUxSAK 1

घोसी उपचुनाव की मतगणना के बीच जब सपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए था तब शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद और अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाया था. बता दें कि घोसी उपचुनाव के दौरान 15 दिन के करीब कैंप करने वाले शिवपाल यादव ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. माना जाता है कि शिवपाल यादव की जमीन के साथ साथ संगठन में अच्छी पकड़ है और इन उपचुनाव में उन्होंने इस बात को साबित कर दिखाया है.घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों के अंतर से हराया है. इस उपचुनाव में सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले हैं जबकि दारा सिंह चौहान को 81,668 वोट मिले।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post