प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-राजनीतिक दूल्हा आएगा और दुल्हन ब्याह कर ले जाएगा

 प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-राजनीतिक दूल्हा आएगा और दुल्हन ब्याह कर ले जाएगा
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया टीवी का चुनावी कार्यक्रम चुनाव मंच एक बार फिर से वापस आ गया है। इस कड़ी में इंडिया टीवी पहुंचा राज्य की राजधानी रायपुर पहुंचा। यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित में हजारों काम किए हैं। सरकार किसानों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं समेत सभी की उम्मीदों पर खरा उतरी है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है और इस बार हम पहले से भी ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम सभी चुनावी राज्यों में जीतने वाले है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इन सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी राज्यों में हार का मुंह देखेगी।

IMG 20231029 WA0008 1

उनकी अभी केवल एक ही राज्य सरकार है, वो भी उन्होंने डकैती करके सरकार बनाई थी। वहां भी वह बुरी तरह से हार का सामना करेंगे। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं। मणिपुर में बीजेपी शून्य सीट पर रहेगी और तेलंगाना में बीआरएस को अहम कड़ी टक्कर दे रहे हैं।प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछले पांच साल में बघेल सरकार ने कई ऐसे काम किए, जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में कोई भी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने छात्रों को शिक्षा मुफ्त में दी। अब इससे भी आगे बढ़कर सरकार केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त में शिक्षा देगी। छात्रों को एडमिशन, परीक्षा और ट्यूशन फीस से लेकर कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। सब खर्चा राज्य सरकार ही वहन करेगी।जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज जाति जनगणना देश की जरुरत हो चुकी है। इससे हमें समाज का ताना बाना समझ में आता है। इसके हिसाब से लोगों के लिए योजनाएं बनाई जा सकती हैं। इससे सही मार्ग में विकास की धारा बहेगी। उन्होंने कहा कि जहां भी हमारी सरकार है, वहां हम जाति जनगणना कराएंगे। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना का मकसद पिछड़ रहे लोगों को साथ चलना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post