अयोध्या में 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,पीएम मोदी होंगे मुख्य यजमान

 अयोध्या में 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,पीएम मोदी होंगे मुख्य यजमान
Sharing Is Caring:

अयोध्या को सजाया जा रहा है. चारों तरफ श्रीराम के जयकारे लग रहे हैं. तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं और पुष्पवर्षा की भी तैयारी है. हो भी क्यों न सदियों पुराना इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से राम भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद पीएम मोदी रामलला की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे, उनकी आंखों में काजल लगाएंगे और पूजन करेंगे।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, लेकिन इसका पूजन सात दिन पहले 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा पूजन के साथ ही भगवान को सोने के वस्त्र धारण कराए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान गर्भग्रह में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम येागी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंद बेन पटेल भी रहेंगी. इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत के भी उपस्थित रहने की चर्चा है।

IMG 20231228 WA0045

पूजन राम जन्म भूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास कराएंगे।राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ही रामलला की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे. इसके बाद वह भगवान की आंखों में काजल भी लगाएंगे. इसके बाद रामलला की प्रतिमा का सोने के वस्त्र धारण कराए जाएंगे और 56 भोग लगाया जाएगा. इस सबसे पहले राम लला को नगर भ्रमण कराया जाएगा।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सिर्फ नई प्रतिमा का होगा. आचार्य सत्येंद्र के मुताबिक पुरानी मूर्ति भी साथ ही रहेगी. नई प्रतिमा पुरानी से बड़ी होगी और एक ही जगह स्थापित रहेगी, जबकि पुरानी प्रतिमा चल रहेगी, यानी नगर भ्रमण व अन्य कार्यक्रमों में इस प्रतिमा का भ्रमण कराया जा सकेगा. पूजन कार्यक्रम 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में होगा, लेकिन पूरा पूजन लंबा चलेगा. प्राण प्रतिष्ठा से पहले नवग्रह की पूजा होगी जो प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले ही शुरू हो जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post