कल आमरण अनशन तोड़ सकते हैं प्रशांत किशोर!मरीन ड्राइव से नीतीश सरकार के खिलाफ फिर से भरेंगे हुंकार
70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपना आमरण अनशन तोड़ सकते हैं. दो जनवरी से वो आमरण अनशन पर बैठे हैं।अब जन सुराज की ओर से इसकी जानकारी दी गई कि अगले 48 घंटे में प्रशांत किशोर अपना आमरण अनशन तोड़ सकते है।इसके साथ ही प्रशांत किशोर को एक और राहत मिली है. पटना के मरीन ड्राइव के किनारे एलसीटी घाट के पास जन सुराज पार्टी की ओर से लगाए जाने वाले कैंप की अनुमति पटना डीएम की तरफ से मिल गई है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से एक बड़ी शर्त भी रख दी गई है.
कहा गया है कि किसी भी हाल में विधि-व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए. अगर विधि-व्यवस्था खराब होने की सूचना मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि एलसीटी घाट के पास किसानों से जमीन लेकर उस पर जन सुराज की ओर से कैंप को तैयार किया जा रहा था. हालांकि बीते रविवार को पटना सदर एसडीओ ने जाकर कैंप को लगाने से रोक दिया था. कहा गया था कि उक्त जमीन सरकार की है, लेकिन अब पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह की ओर से कैंप बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने पत्र लिखकर डीएम से कैंप बनाने के लिए अनुमति मांगी थी।