प्रशांत किशोर ने खत्म किया अनशन,मरीन ड्राइव से किया सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर ने आज गंगा में डुबकी लगाकर अपना 14 दिन का अनशन समाप्त कर दिया. गंगा स्नान और हवन के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह डुबकी बिहार में व्यवस्था के शुद्धिकरण का प्रतीक है. गंगा किनारे एक बड़ा अस्थाई कैंप स्थापित किया गया है, जिसे सत्याग्रह आश्रम का नाम दिया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वे सत्याग्रह आश्रम में रहकर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे और बिहार की व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की मानसिक स्वास्थ्य की जांच की मांग की है. प्रशांत किशोर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आशंका है कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं.
सरकार एक विज्ञप्ति जारी कर उनकी रिपोर्ट जारी करे।गंगा में स्नान के बाद प्रशांत किशोर ने सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा की। उनका कहना है कि अब आंदोलन छात्रों और युवाओं के रोजगार के मुद्दों पर केंद्रित होगा। यह सत्याग्रह सरकार को जवाबदेह बनाने और युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए होगा।प्रशांत किशोर ने 2 जनवरी को अपनी हड़ताल शुरू की थी। यह कदम उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली और प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में उठाया। 30 दिसंबर को छात्र संसद के दौरान हुई इस घटना ने राज्यभर में छात्रों के बीच नाराजगी बढ़ा दी थी। प्रशांत किशोर ने छात्रों के साथ खड़े होकर उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।