मुसीबत में फंसे प्रशांत किशोर,जेडीयू नेता ने उनके पार्टी को मिल रही फंडिंग का किया खुलासा

 मुसीबत में फंसे प्रशांत किशोर,जेडीयू नेता ने उनके पार्टी को मिल रही फंडिंग का किया खुलासा
Sharing Is Caring:

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज पोस्टर के माध्यम से जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. जदयू कार्यालय में नीरज कुमार ने पोस्टर लगाकर कहा कि सच छुपेगा कब तक, लोकतंत्र की आड़ में कंपनी राज स्वीकार नहीं. कहां गया जनसुराज दिख रहा है सिर्फ धन का राज, जन सुराज के नाम पर सभी कंपनी खेल है. नीरज कुमार यहीं नहीं रूके उन्होंने इसके बाद भी जमकर निशाना साधा है।आगे जदयू मुख्य प्रवक्ता ने अपने पोस्टर में लिखा है कि ”किसका पैसा किसका मेल, गांधी के नाम पर धोखा बिहार नहीं देगा ये मौका, राजनीति नहीं धंधा है सुराज का फर्जी फंडा है, जन स्वराज या निजी स्वार्थ, जन स्वराज पार्टी का खजाना कौन भर रहा है. कहां गया जन स्वराज दिख रहा है सिर्फ धन का राज.” जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जन सुराज के प्रशांत किशोर यह दावा करते हैं 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी का गठन किया है लेकिन गठन पहले हो गया था।

1000474178

वहीं आगे नीरज कुमार ने कहा कि जिस कोषाध्यक्ष का प्रशांत किशोर ने दावा-आपत्ति में नाम दिया संगठन के ढांचे में कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट है उसके माध्यम से जन सुराज पार्टी की फंडिंग हो रही है, तो वो जानना चाहते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी फंडिंग कर रही है. चैरिटेबल ट्रस्ट जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाऊंडेशन जो चैरिटेबल ट्रस्ट है तो उससे राजनीतिक कार्यक्रम कैसे चला रहे हैं. उन्होंने ने प्रशांत किशोर को अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि 9 फरवरी तक फंडिंग करने वाली कंपनियों का खुलासा नहीं करेंगे तो वो कंपनियों का भी खुलासा कर देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post