प्रशांत किशोर की तबियत हुई खराब,अस्पताल में कराए गए भर्ती

 प्रशांत किशोर की तबियत हुई खराब,अस्पताल में कराए गए भर्ती
Sharing Is Caring:

प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गयी है. मंगलवार की सुबह उन्हें पटना में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि प्रशांत किशोर जेल से आने के बाद पटना स्थित आवास पर आराम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी स्वास्थ्य बिगड़ गयी. एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत सोमवार की देर रात ही बिगड़ गयी थी. मंगलवार की सुबह डॉक्टर की टीम उनके आवास पहुंची थी. मेदांता अस्पताल के डॉ. अजीत प्रधान ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और इसके बाद अस्पताल ले जाया गया. कमजोरी और डिहाइड्रेशन की समस्या को लेकर मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराकर जांच की जा रही है।

1000461200

बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बीते 6 दिनों से आमरन अनशन पर हैं. सोमवार की सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें गांधी मैदान अनशन स्थल से गिरफ्तार कर लिया था. जनसुराज का आरोप है कि इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई और पीके को थप्पड़ भी मारा गया. पुलिस गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल कराने के लिए ले गयी थी।सोमवार को ही 11 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कंडिशनल बेल नहीं लेने के कारण उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया. हालांकि बाद में अनकंडिशनल बेल मिल गया. इसके बाद प्रशांत किशोर देर शाम जेल से बाहर आए. बाहर आने के बाद भी अनशन जारी रखने की बात कही थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post