BJP की मुंगेर में फतह की तैयारी,ललन सिंह के गढ़ में कल बरसेंगे गृहमंत्री अमित शाह

 BJP की मुंगेर में फतह की तैयारी,ललन सिंह के गढ़ में कल बरसेंगे गृहमंत्री अमित शाह
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह लखीसराय में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, लखीसराय मुंगेर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यहां के सांसद नीतीश कुमार के करीबी और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह हैं. बीजेपी ललन सिंह को मुंगेर में शिकस्त देकर यहां अपना खाता खोलना चाहती है. मुंगेर में बीजेपी ने कभी जीत दर्ज नहीं की है. नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ थे तब यह सीट गठबंधन में जेडीयू के खाते में थी. इससे पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा के खाते में यह सीट रही.9l85vi rajeev ranjan lalanअब जब नीतीश कुमार पाला बदलकर महागठबंधन के साथ हो गए हैं तब बीजेपी मुंगेर सीट पर उनके करीबी को शिकस्त देने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह लखीसराय दौरे पर आ रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक तरफ 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजूट करने में लगे हुए हैं। वही दुसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार की अपनी पार्टी में ही कलह होना शुरु हो गया है। वही आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक हुआ था। जहां नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के संयोजक भी बनाया गया था। लेकिन अब नीतीश कुमार की पार्टी में अंतर्कलह विपक्षी दलों के लिए खतरा पैदा हो सकती है। दरअसल आपको बता दें कि सोमवार को जेडीयू एमएलसी रामेश्वर महतो और बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बीच सुलग रही लड़ाई की आग सतह पर आ गई।derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh each पार्टी के एमएलसी और लव-कुश समाज ताल्लुक रखने वाले नेता रामेश्वर महतो ने जिस तरीके से प्र अध्यक्ष पर आरोप लगाया उससे लगता है कि दोनों के बीच लंबे समय से नाराजगी की स्थिति बनी है। एमएलसी उमेश कुशवाहा पर सीधा-सीधा आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के अंदर गुटबाजी कर रहे हैं जिससे पार्टी और नीतीश कुमार कमजोर हो रहे हैं । रामेश्वर महतो ने यहां तक कह दिया के प्रदेश अध्यक्ष की वजह से ही उपेंद्र कुशवाहा बागी हो गए और नीतीश कुमार से दूर हो गए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर और भी कई आरोप लगाए ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post