विपक्षी बैठक के लिए पटना में तैयारी पूरी,आज आएंगे सीएम केजरीवाल-मान,अब्दुल्ला और महबूबा

 विपक्षी बैठक के लिए पटना में तैयारी पूरी,आज आएंगे सीएम केजरीवाल-मान,अब्दुल्ला और महबूबा
Sharing Is Caring:

2024 के लोकसभा चुनाव से लगभग 9-10 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विरोधी विपक्षी दलों का दो दिन बाद पटना में पहला जमावड़ा लगने वाला है। विपक्षी एकता की पहली बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री और नेता नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कई महीनों से अलग-अलग दलों के नेताओं से मिल रहे हैं और सबको भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। 2024 के चुनाव से पहले इस विपक्षी एकजुटता का राजनीतिक मकसद भाजपा के खिलाफ पूरे देश को एक मजबूत विकल्प देना है।ज्यों-ज्यों बैठक की तारीख नजदीक आ रही है।Nitish Kumar Mamata Banerjee त्यों-त्यों बीजेपी का नीतीश और बैठक में शामिल होने आ रहे नेताओं पर हमला तेज होता जा रहा है। हर रोज दिल्ली से पटना तक बिहार बीजेपी के नेता इस बैठक को लेकर कभी नीतीश तो कभी सहभागी दलों पर निशाना साध रहे हैं। नीतीश की सरकार में लंबे समय डिप्टी सीएम रहे बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने ताजा हमला में कहा है कि नीतीश ने सीएम आवास पर बारात तो बुला लिया है लेकिन दूल्हे का पता ही नहीं है। 1819920 nitish rahulउन्होंने कहा कि जब देश की जनता दूल्हे का नाम जानना चाहती है तब विपक्ष बैंड, बाजा, बारात की बातों में लोगों को उलझाए रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बताए कि वह राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी में से किसे पीएम बनाने के लिए एकजुट होना चाहता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post