राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू-पीएम मोदी ने किया संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर को याद,देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. जय भीम!वही बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आंबेडकर जयंती की देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले संविधान के शिल्पी बाबासाहब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन. सभी सुख व सुविधाओं को त्याग उन्होंने वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. उनके आदर्श व विचार निरंतर हमारा पथ प्रदर्शित करते रहेंगे.दरअसल बतातें चले की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दलित आइकन और संविधान के जनक बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बधाई दी है।