इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार से की बड़ी मांग,डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बने कानून
महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को केस डायरी जमा करवाने का निर्देश दिया था. पुलिस ने केस डायरी अदालत में पेश कर दी है. इस मामले पर अब आज दोपहर तीन बजे सुनवाई शुरू होगी।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ आरवी अशोकन ने कहा, “हमारी मांगें दोहरी हैं. केंद्र सरकार से हमारी मांगें पिछले दो दशकों से पेंडिंग पड़ी हैं. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करे।
हमारे मन में अस्पतालों के लिए एक स्तरित सुरक्षा संरचना है. इसे कानून द्वारा परिभाषित किया जाना चाहिए और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लागू किया जाना चाहिए. हमारे पास 25 राज्यों में डॉक्टरों/स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के खिलाफ हिंसा पर राज्य कानून है. जमीनी स्तर पर, यह व्यावहारिक नहीं पाया गया क्योंकि कोई केंद्रीय कानून मौजूद नहीं है. अब समय आ गया है कि सरकार एक केंद्रीय कानून पर दोबारा विचार करें.”